नवजात कन्याओं को शिशु किट एवं माताओं को प्रोटीन पाउडर का किया वितरण
मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट एवं चेतना शाखा के सामूहिक रूप से चल रहे चार दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत तीसरे

रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट और चेतना शाखा के सामूहिक रूप से चल रहे चार दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन रविवार को बेटियां प्रकृति का अनमोल उपहार हैं की सोच रखते हुए बरेलिया नर्सिंग होम में नवजात कन्याओं को शिशु किट का वितरण किया गया। इसमें नवजात बच्चियों की देखभाल को लेकर सभी आवश्यक सामग्री दी गई। इस दौरान प्रसूता महिलाओं के बीच प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया। इस दौरान बरेलिया नर्सिंग अस्पताल में परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में युवा मंच के प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने भ्रूण हत्या की रोकथाम व इसके कानूनी प्रावधान की जानकारी दी। उन्होंने समाज में महिला की महत्ता की भी जानकारी दी। कहा कि बच्ची को लेकर अब भी समाज को जागरूक करने की जरुरत है। नियमित तरीके से उठाये गये कदमों से इसे हटाया जा सकता है। साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा हटाकर नारी शिक्षा के उत्थान को लेकर सकारात्मक पहल करने की जरुरत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के धीरज बंसल, श्रींजय मेवाड़, आशुतोष बरेलिया, संतोष गोकुलका, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, एवं चेतना शाखा की अध्यक्ष डॉ निति बरेलिया, कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल, नेहा अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।