युवक को अपराधियों ने घर से अगवा कर ले गए, पीटकर पुल के नीचे फेंका
रांची के धुर्वा आदर्श नगर निवासी सौरभ कुमार को अपराधियों ने घर से अगवा कर लिया और बाद में उन्हें रिंग रोड स्थित पुल के नीचे घायल अवस्था में फेंक दिया। उनके परिवार ने शनिवार को उन्हें बरामद किया। सूरज...

रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा आदर्श नगर के रहने वाले सौरभ कुमार को अपराधियों ने घर से अगवा कर ले गए। उन्हें मारपीट कर रिंग रोड स्थित पुल के नीचे फेंक दिया। शनिवार को परिवार के सदस्यों ने पुल के नीचे से बरामद किया। इस संबंध में सूरज कुमार ने पपन उर्फ मामा समेत अन्य 5 अज्ञात के विरूद्ध विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा कि 23 मई की रात उनका भाई सौरभ घर पर ही था। रात साढ़े ग्यारह बजे जब वह उठे तो देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है। भीतर कमरे में सौरभ नहीं था।
खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच शनिवार को उन्हें यह जानकारी मिली कि उनका भाई पुल के नीचे पड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।