Cultural Festival Preparation in Jhaldah Key Guests and Events Announced झालदा में सांस्कृतिक महोत्सव 10 को, तैयारियां पूरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCultural Festival Preparation in Jhaldah Key Guests and Events Announced

झालदा में सांस्कृतिक महोत्सव 10 को, तैयारियां पूरी

झालदा के भकुवाडीह स्कूल मैदान में 10 अप्रैल को सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी चल रही है। आयोजन समिति की बैठक में महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजाराम महतो होंगे, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
झालदा में सांस्कृतिक महोत्सव 10 को, तैयारियां पूरी

सिल्ली, प्रतिनिधि। झालदा के भकुवाडीह स्कूल मैदान में 10 अप्रैल को होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के समीर महतो और जगाबंधु महतो ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तकालय के सलाहकार डॉ राजाराम महतो होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बागमुंडी विधायक सुशांत महतो, सभापति शक्तिपद महतो, विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, डॉ मानसिंह महतो, डॉ गीता सिंह, प्रो. बीएन प्रमाणिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे दूरदर्शन कलाकार शिवेश्वर महतो और गुणधार कर्मकार के उद्घाटन संगीत से होगी। एक बजे से नाटूवा नाच और झूमर गान, 1:30 बजे गुरुपद महतो और गिरीधारी महतो द्वारा संस्कृत गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। दोपहर 3 से 5 बजे तक जाग जाग मानभूम कार्यक्रम में श्रीमंत महतो, प्रवीर नायक और बतासी महतो प्रस्तुति देंगे। शाम 5 से 6 बजे तक सोनाली नाच और संत महतो के गीतों की प्रस्तुति होगी। सात बजे से झूमर अखाड़ा के तहत जितेन महतो, बनमाली महतो और शकुंतला महतो झूमर गीत पेश करेंगे। देर रात 10 बजे से उस्ताद निपेन साहिश और उस्ताद शशधर कालिंदी की टीम छऊ नृत्य की शानदार प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम से पहले अतिथियों का पारंपरिक नटूवा नाच और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।