Distribution of Land Mutation Certificates in Itki Camp इटकी में सात लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र सौंपा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDistribution of Land Mutation Certificates in Itki Camp

इटकी में सात लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र सौंपा

इटकी में आयोजित शिविर में 29 लाभुकों को दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र वितरित किया गया। इसमें से 8 आवेदन रद्द कर दिए गए और 14 आवेदन की जांच चल रही है। शिविर में सीओ मो अनीश और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में सात लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र सौंपा

इटकी, प्रतिनिधि। अंचल मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र बांटा गया। शिविर में अरशद हुसैन, सुरेन्द्र महतो, एमडी मजहर इमाम, तौकीर आलम, एमडी रेयाजुद्दीन, जानगी उराइन और आरिफ अंसारी को पांच से 10 डिसमिल भूमि की दाखिल दाखिल खारिज का शुद्धिपत्र दिया गया। कुल 29 लाभुकों ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन समिट किया था। इसमें आठ लाभुकों के आवेदन रद्द किए गए, जबकि 14 लाभुकों के आवेदन की जांच प्रक्रिया चल रही है। मौके पर सीओ मो अनीश, सीआई अनीता हेम्ब्रोम, हल्का कर्मचारी रितेश कुमार और अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।