इटकी में सात लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र सौंपा
इटकी में आयोजित शिविर में 29 लाभुकों को दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र वितरित किया गया। इसमें से 8 आवेदन रद्द कर दिए गए और 14 आवेदन की जांच चल रही है। शिविर में सीओ मो अनीश और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इटकी, प्रतिनिधि। अंचल मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र बांटा गया। शिविर में अरशद हुसैन, सुरेन्द्र महतो, एमडी मजहर इमाम, तौकीर आलम, एमडी रेयाजुद्दीन, जानगी उराइन और आरिफ अंसारी को पांच से 10 डिसमिल भूमि की दाखिल दाखिल खारिज का शुद्धिपत्र दिया गया। कुल 29 लाभुकों ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन समिट किया था। इसमें आठ लाभुकों के आवेदन रद्द किए गए, जबकि 14 लाभुकों के आवेदन की जांच प्रक्रिया चल रही है। मौके पर सीओ मो अनीश, सीआई अनीता हेम्ब्रोम, हल्का कर्मचारी रितेश कुमार और अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।