Don Bosco Academy Achieves Outstanding Results in ICSE Class 10 Board Exams आयुष कुमार 98.2 अंक लाकर बना स्कूल टॉपर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDon Bosco Academy Achieves Outstanding Results in ICSE Class 10 Board Exams

आयुष कुमार 98.2 अंक लाकर बना स्कूल टॉपर

मैकलुस्कीगंज के डॉन बॉस्को अकादमी ने आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 83.74 प्रतिशत का औसत रिजल्ट हासिल किया। आयुष कुमार ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। पिछले साल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
आयुष कुमार 98.2 अंक लाकर बना स्कूल टॉपर

मैकलुस्कीगंज,प्रतिनिधि। आईसीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में डॉन बॉस्को अकादमी मैकलुस्कीगंज का बेहतर प्रदर्शन रहा। स्कूल के 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें स्कूल का औसतन 83.74 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा है। आयुष कुमार 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बना। वहीं दूसरा स्कूलल टॉपर लकी कुमार राज को 96.6 प्रतिशत, तृतीय टॉपर अनुराग सिंह को 96.2 प्रतिशत मिला। वहीं चन्द्रज्योति कुमारी को 95.6 प्रतिशत,सोनपरी कुमारी को 94.8 प्रतिशत,सागर कुमार सिंह को 94.4 प्रतिशत,शिवम कुमार को 94.2 प्रतिशत,अनीश कुमार 93.8 प्रतिशत,उत्कर्ष बाजपेयी 93.2 प्रतिशत ,कुमार निलय 92.4 प्रतिशत,अयुष कुमार 92.2 प्रतिशत,रागिनी मिंज 92.2 प्रतिशत,हिमांशु कुमार गुप्ता 91.4 प्रतिशत,मो जैद आलम 91.2 प्रतिशत ,नइर आजम 91 प्रतिशत ,अदीब हसन 91 प्रतिशत,नितिन कुमार 90.8 प्रतिशत,अर्जुन महतो 90.8प्रतिशत ,हर्षित कुमार 90.6 प्रतिशत ,अनुराग कुमार 90.2 प्रतिशत,अस्तित्वा आनंद 90.2 प्रतिशत अंक मिला है। 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है, वहीं 44 ने 80 से 89 ,26 ने 70 से 79 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है। वहीं दो विद्यार्थियों ने 60 से 69 प्रतिशत अंक मिला है। स्कूल के सहायक प्रचार्य जोशी टीडी ने कहा कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हर वर्ष स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट हुआ है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

23 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा टॉपर को मिले सबसे ज्यादा अंक

स्कूल में पिछले 23 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ कर टॉपर ने 98.2 प्रतिशत अंक लाया है, जो इस वर्ष में ज्यादा है। इस बार भी रिजल्ट बेहतर हुआ है। पिछले वर्ष स्कूल औसतन रिजल्ट 83.67 प्रतिशत था, जो इस बार बढ़कर 83.74 हुआ है। वहां पिछले वर्ष टॉपर रहे विद्यार्थी का 95.2 प्रतिशत था, जबकि इस बार का टॉपर को 98.2 प्रतिशत अंक मिला है, जो बहुत ही बढ़िया है। वहीं स्कूल का दसवीं बोर्ड का यह 24वां बैच है। लगातार 24 वर्षों से स्कूल ने बेहतर रिजल्ट दिया है। स्कूल के रिजल्ट से सभी शिक्षक और छात्र काफी उत्साहित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।