पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर किसानों से ठगी
राहे प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों द्वारा किसानों से ठगी का मामला सामने आया है। संचालकों ने 30 किसानों से पंजीयन के लिए तीन-तीन हजार रुपये लिए,...

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर बड़े पैमाने में ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि राहे के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक चटर्जी, गोमदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विकास महतो ने मिलकर 30 किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन कराने के लिए जनवरी माह में तीन-तीन हजार रुपये ले लिए। फरवरी में किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्वीकृत नहीं हुआ तो किसानों ने राशि की मांग की। राशि नहीं मिलने पर लिखित शिकायत डीसी से की गई। गुरुवार को बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा, सीओ जयाशंखी मुर्मू, बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड के सभी ग्राहक सेवा केंद्र सह प्रज्ञा केंद्र का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान कई केंद्र बिना आईडी के संचालित हैं और अपनी निश्चित पंचायत में नहीं है। एसडीएम ने निर्देश दिया कि कि अभी केंद्र संचालक अपनी पंचायत में संचालित करेंगे। सभी संचालकों के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच होगी।
दोनों ग्राहक सेवा केंद्र बंद पाए गए
एसडीएम, सीओ और बीडीओ ने मामले की जांच करने दोनों ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां दोनों केंद्र बंद पाए गए। एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने कहा कि किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्वीकृत कराने के नाम पर राशि ठगी गई है। किसानों का बयान लिया गया है। दोषी केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं संचालक
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक चटर्जी ने कहा कि विकास महतो के कहने पर किसानों से राशि ली गई थी। वहीं केंद्र संचालक विकास महतो ने कहा कि अभिषेक चटर्जी ने कोई राशि नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।