Free Education Awareness Camp Held in Ranchi Under RTE Act 2009 for EWS and SC ST Children नि:शुल्क शिक्षा पर जागरुकता शिविर आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFree Education Awareness Camp Held in Ranchi Under RTE Act 2009 for EWS and SC ST Children

नि:शुल्क शिक्षा पर जागरुकता शिविर आयोजित

रांची में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)-2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के लिए रविवार को एक जागरुकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
नि:शुल्क शिक्षा पर जागरुकता शिविर आयोजित

रांची, विशेष संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)- 2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से रविवार को पप्पू गद्दी कार्यालय, डोरंडा में एक निःशुल्क शिक्षा जागरुकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, इच्छुक माता-पिता को मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा प्रदान की गई। पार्षद पप्पू गद्दी, शुभम राज, फैसल अबरार और एहतेशाम अनवर शिविर में उपस्थित थे। अभिभावकों को बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इच्छुक अभिभावक www.dseranchi.com, पर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।