गुरुनानक सेवक जत्था का नौवां कीर्तन दरबार 26 व 27 को
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने 8 जून को आम सभा में गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी और गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के चुनाव की तारीख की घोषणा की। चुनाव सुबह 10:30 बजे होंगे। इसके...

रांची, वरीय संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने बुधवार को विशेष बैठक में दो वर्ष के कार्यकाल (2025-27) के लिए गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी और गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के चुनाव पर आम सभा के लिए 8 जून की तिथि का ऐलान किया। सुबह 10:30 बजे होने वाली सभा में चुनाव की तिथि तय होगी। इसमें चुनाव और संस्था से जुड़े सुझाव भी लिए जाएंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि गुरुनानक सेवक जत्था का नौवां कीर्तन दरबार 26-27 अप्रैल को सजेगा। इसमें जसपाल सिंह भी शिरकत करेंगे। इस उपलक्ष्य में कृष्णानगर कॉलोनी में 25 अप्रैल की सुबह 4:45 से 7:30 बजे तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। एक जून को महिला सत्संग सभा गुरु अर्जुन देव का शहीदी गुरुपर्व मनाएगी। बैठक की अध्यक्षता द्वारका दास मुंजाल ने की। इसमें सुरेश मिड्ढा, मनीष मिड्ढा, हरगोविंद सिंह और नरेश पपनेजा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।