HEC Faces Crisis as Government Neglects Support Union Calls for Action एचईसी के साथ केंद्र का व्यवहार ठीक नहीं, 250 करोड़ भी नहीं दे रहा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Faces Crisis as Government Neglects Support Union Calls for Action

एचईसी के साथ केंद्र का व्यवहार ठीक नहीं, 250 करोड़ भी नहीं दे रहा

रांची में एचईसी के महासचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एचईसी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने 250 करोड़ की सहायता की मांग की ताकि एचईसी को संचालन में मदद मिल सके। बैठक में कामगारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 17 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
एचईसी के साथ केंद्र का व्यवहार ठीक नहीं, 250 करोड़ भी नहीं दे रहा

रांची, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार एचईसी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र यदि एचईसी को 250 करोड़ भी दे तो एचईसी आराम से चलेगा, लेकिन केंद्र सरकार की इच्छाशक्ति नहीं रहने के कारण एचईसी गंभीर दौर से गुजर रहा है। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह ने सोमवार को यूनियन कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा। बैठक यूनियन कार्यालय में हुई। उन्होंने कहा कि प्रबंधन और कामगार समन्वय स्थापित कर उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सही सामंजस्य से काम किया जाए तो बगैर केंद्र की सहायता के भी एचईसी को चलाया जा सकता है। प्रंबधन से उन्होंने ईद और सरहुल के पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग की। ठेका श्रमिकों के लिए ईएसआई स्कीम चालू करने की मांग की। ठेका श्रमिक यदि क्वार्टर वापस करना चाहें तो क्वार्टर लेने की मांग की। पर्सनल लोन लेने वालों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में आधा वेतन मिलना सुनिश्चित करने की मांग की। त्योहारों और गर्मी को देखते हुए 13 अप्रैल को होने वाले यूनियन के वार्षिक सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। बैठक में भोला साव, दिलीप कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, राजेंद्र कांत महतो, राममोहन बैठा, जगन्नाथ राम, सुधीर कुमार मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, जयवीर झा, बीएन तिवारी, डीपी सिंह, सीएस दास एवं अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।