एचईसी प्रबंधन कर्मचारियों के बच्चों के नामांकन लेने को स्कूलों को देगा निर्देश
एचईसी के प्रबंधन ने कर्मचारियों के बच्चों का निजी स्कूलों में नामांकन कराने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों को पिछले 20 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण स्कूल नामांकन में समस्या आ रही है।...

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के कर्मचारियों के तीन माह का वेतन देने और सप्लाई श्रमिकों के अनुबंध का विस्तार करने के बाद प्रबंधन अब एचईसी कामगारों के बच्चों का इलाके के निजी स्कूलों में नामांकन करने में हस्तक्षेप करेगा। प्रबंधन सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर एचईसी कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल में नामांकन और क्लास प्रमोट करने में फीस जमा नहीं करने की स्थिति में भी नामांकन लेने का निर्देश देगा। इसके लिए स्कूलों को नोटिस भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी। स्कूलों में अभी नामांकन का समय चल रहा है। लेकिन, एचईसी इलाके के स्कूल कर्मचारियों के बच्चों का नामांकन नहीं कर रहे हैं। करीब 20 माह से वेतन नहीं मिलने और पहले का बकाया शुल्क जमा नहीं करने के कारण स्कूल नामांकन नहीं कर रहे हैं। इसी प्रकार आगे के क्लास में प्रमोट बच्चों के नामांकन में भी परेशानी आ रही है। पिछला बकाया जमा करने की शर्त पर ही स्कूल नामांकन करने की बात कह रहे हैं, जिसका एचईसी के कर्मचारियों और यूनियनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है।
कर्मचारियों के बच्चों को विशेष सुविधा देने की मांग
यूनियनों का कहना है कि एचईसी इलाके में चल रहे सभी स्कूलों को एचईसी ने ही जमीन दी है। जमीन रियायत दर पर लीज पर दी गई है। इस कारण स्कूलों को एचईसी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष सुविधा देने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों प्रबंधन के साथ बैठक में इस मामले को श्रमिक संगठनों की तरफ से उठाया गया था। श्रमिक संगठनों का कहना था कि पूर्व में भी प्रबंधन ने कहा था कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो पाएगी और जरूरत पड़ने पर प्रबंधन फीस की व्यवस्था करेगा, लेकिन निजी स्कूलों के साथ इस तरह की कोई पहल अब तक नहीं हुई है। इस कारण स्कूल नामांकन लेने से इनकार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।