HEC Schools Deny Admissions for Employees Children Amid Fee Issues एचईसीकर्मियों के बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे निजी स्कूल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Schools Deny Admissions for Employees Children Amid Fee Issues

एचईसीकर्मियों के बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे निजी स्कूल

रांची में एचईसी के स्कूल अब एचईसीकर्मियों के बच्चों का दाखिला नहीं कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि फीस बकाया है। एचईसी के श्रमिक नेता लालदेव सिंह ने इसका विरोध किया है और प्रबंधन से हस्तक्षेप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 26 March 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
एचईसीकर्मियों के बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे निजी स्कूल

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी इलाके के स्कूल अब एचईसीकर्मियों के बच्चों का दाखिला नहीं कर रहे हैं। नई क्लास में जाने वाले उन बच्चों को भी अगली कक्षा में आसानी से नामांकन नहीं हो रहा। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि फीस काफी बकाया है। एचईसी की स्थिति को देखते हुए भविष्य में भी फीस जमा होने पर संशय है। ऐसे में अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का एचईसी के श्रमिक नेता लालदेव सिंह ने विरोध किया है। उन्होंने प्रबंधन से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है। कहा कि सभी स्कूलों को एचईसी ने रियायत दर पर जमीन लीज पर दी है। लेकिन छूट देने की बजाय बच्चों का नामांकन ही नहीं हो रहा। सिंह ने कहा, प्रबंधन का आदेश नहीं मानने पर स्कूलों पर कार्रवाई की जाए।

आकांक्षा प्रोजेक्ट से एचईसी को मिले 22 करोड़

एचईसी ने नौसेना के प्रोजेक्ट आकांक्षा के कार्यों को पूरा किया है। इसके लिए उसे 22 करोड़ रुपये मिले हैं। इस प्रोजेक्ट से एचईसी को अब तक 44 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसके बाद कामगारों और श्रमिक संगठनों ने एचईसी प्रबंधन से कम से कम तीन माह के वेतन का भुगतान करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।