High Court Orders Shift of PLFI Chief Dinesh Gop for Better Medical Treatment पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स शिफ्ट करने का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Orders Shift of PLFI Chief Dinesh Gop for Better Medical Treatment

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स शिफ्ट करने का निर्देश

दिनेश गोप को न्यूरो से संबंधित है परेशानी, सरकार से देवघर एम्स या रिम्स में इलाज का विकल्प कोर्ट ने मांगा था, सरकार ने कहा- रिम्स में न्यूरो सर्जन हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 13 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स शिफ्ट करने का निर्देश

रांची। विशेष संवाददाता प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए हाईकोर्ट ने रिम्स में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट करने और राज्य सरकार को इसके लिए उठाए गए कदम की जानकारी देने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।

दिनेश गोप के हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। इस दौरान कुछ न्यूरो से संबंधित मामला भी सामने आया। सबसे पहले दिनेश गोप के बेहतर इलाज के लिए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने देवघर एम्स भेजने की अनुशंसा की थी। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि न्यूरो सर्जन रिम्स में उपलब्ध हैं। इसलिए रिम्स में दिनेश गोप का बेहतर इलाज संभव है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि दिनेश गोप के बेहतर इलाज के लिए रिम्स या देवघर एम्स में न्यूरो सर्जन की व्यवस्था है या नहीं? जिस पर राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रिम्स में यह सुविधा है, देवघर एम्स में यह सुविधा नहीं है। राज्य सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि जेल अधीक्षक की ओर से जिले के एसपी से पुलिस फोर्स दिलाने का आग्रह किया गया है, ताकि दिनेश गोप को रिम्स बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट किया जा सके।

बता दें कि झारखंड पुलिस और एनआइए की संयुक्त टीम ने दिनेश गोप को नेपाल से मई 2023 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे रांची जेल भेज दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।