इटकी में मंडा पूजा महोत्सव शुरू, 29 अप्रैल को फूलखुंदी और 30 को झूला झूलन
प्रखंड के ऐतिहासिक सात दिनी मंडा पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है। पंडित पंचम दास के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह-शाम शिव उपासक पटभोक्ता मंगल लोहरा सहित अन

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड का ऐतिहासिक सात दिनी मंडा पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है। पंडित पंचम दास के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह-शाम शिव उपासक पटभोक्ता मंगल लोहरा सहित अन्य श्रद्धालु गाजा-बाजा के साथ बनियाटोली स्थित तालाब में स्नान ध्यान के लिए पहुंचते हैं और स्नान के बाद पुनः मुख्य शिव मंदिर पहुंचकर पंडित पंचम दास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आदिशक्ति माता पार्वती और भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। यह अनुष्ठान लगातार सात दिनों तक चलेगा। शिव उपासक भोक्ता कई कठिन परीक्षाओं को पार कर 29 अप्रैल की शाम लोटन सेवा, धुआं सुआं रश्म पूरी कर रात में फूलखुंदी करेंगे। 30 अप्रैल को दर्जनों भोक्ता झूला झूलन कार्यक्रम कर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ पर लोक कल्याण का फूल बरसाएंगे। इसके साथ मंडा पूजा महोत्सव और मेला का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।