Jharkhand Chamber Applauds Indian Army s Air Strikes Against Terrorism भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व: चैंबर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Chamber Applauds Indian Army s Air Strikes Against Terrorism

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व: चैंबर

रांची में झारखंड चैंबर ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की। सदस्यों ने सुरक्षा बलों की साहसिकता को गर्व का विषय बताया और सरकार की डिप्लोमेसी की प्रशंसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व: चैंबर

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के प्रति आभार जताया है। सदस्यों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे सुरक्षा बलों ने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई यह साबित करती है कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। सदस्यों ने भारत सरकार के डिप्लोमेसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि युद्ध के माहौल में भी हम सकारात्मक हैं, जनजीवन सामान्य है और लोग अपने कार्यों में व्यस्त हैं।

यह बड़ी बात है। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में पूरा व्यापारी व उद्यमी समाज भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खड़ा है। मौके पर चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत उपस्थित थे। वहीं, जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्यपूर्वक आतंकी ठिकानों पर हमला कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। इससे हमें काफी संतुष्टि मिली है। भारतीय सेना के साहस ने फिर साबित किया कि भारत आतंक के खिलाफ कभी चुप नहीं रहेगा, जवाब जरूर देगा। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।