नक्सल अभियान में तेजी, सारे ट्रेनी डीएसपी अभियान में लगाए गए
झारखंड जगुआर में 24 ट्रेनी डीएसपी को प्रतिनियुक्त किया गया, पांच को विशेष शाखा के एसआईबी में सूचना के संकलन में लगाया

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस ने नक्सल अभियान में तेजी लाने के उदेश्य से 24 ट्रेनी डीएसपी को झारखंड जगुआर में प्रतिनियुक्त किया है, वहीं पांच को विशेष शाखा के एसआईबी में नक्सल आसूचना के संकलन के काम में लगाया गया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार ने सभी ट्रेनी डीएसपी की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक झारखंड जगुआर व एसआईबी में की है। जिन ट्रेनी डीएसपी की तैनाती जगुआर में की गई है, उनमें चतरा में पोस्टेड वसीम राजा, धनबाद से सुनील कुमार सिंह, जमशेदपुर से अकरम रजा, लातेहार से प्रदीप कुमार साव, गढ़वा से चिरंजीव मंडल, रामगढ़ से फौजान अहमद, हजारीबाग से अनुभव भारद्वाज, चाईबासा से प्रदीप कुमार, बोकारो से प्रशांत कुमार, खूंटी से रामप्रवेश कुमार, सिमडेगा से रविकांत साव, साहिबगंज से रूपक कुमार सिंह, जशमेदपुर से रोहित कुमार साव, कोडरमा से दिवाकर कुमार, दुमका से आकाश भारद्वाज, रांची से दुसरू वान सिंह, लोहरदगा से अमित कुमार सिंह, दुमका से अमित रविदास, देवघर से रमाकांत रजक, रांची से विनित कुमार कुंडो, धनबाद से प्रदीप कुमार, रांची से प्रदीप कुमार बेग, देवघर से ताराश सोरेन शामिल हैं।
वहीं, नक्सल अभियान के लिए आसूचना संकलन के लिए विशेष शाखा के अधीन एसआईबी में रांची से अरमानुल हक, पलामू से राजीव रंजन, पाकुड़ से अजय आर्यन, बोकारो से अमरेंद्र कुमार, गुमला से शिवशंकर मरांडी की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।