Murder Investigation Launched in Ranchi Youth Killed with Stones मृतक की हुई पहचान, अपराधियों का नहीं मिला सुराग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMurder Investigation Launched in Ranchi Youth Killed with Stones

मृतक की हुई पहचान, अपराधियों का नहीं मिला सुराग

रांची के चुटिया में युवक शनि राम की पत्थर से हत्या की गई। पुलिस ने शव की पहचान की और परिजनों को सौंप दिया। घटना के समय युवक की नशे में होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों के बारे में सुराग जुटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 26 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
मृतक की हुई पहचान, अपराधियों का नहीं मिला सुराग

रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया में तीन दिन पहले युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान कर ली गई है। डोरंडा के मनीटोला नीम चौक निवासी शनि राम के रूप में हुई है। सोमवार को मृतक के परिजन रिम्स मार्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शनि का शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामले में पुलिस की आरोपियों का सुराग हाथ लगा है। गौरतलब हो कि बीते शनिवार की शाम पुलिस को ओवरब्रिज के नीचे पटरी के बगल में एक युवक का शव की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर व मुंह समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक शनिवार की शाम आपस में मारपीट कर रहे थे। पुलिस को आशंका है कि नशा का सेवन के दौरान मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस को शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स भेज दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।