पुलिस ने 300 किलो जावा महुवा किया नष्ट
खूंटी पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। मंगलवार को, मारंगहादा थाना की टीम ने कातूद जंगल में विशेष अभियान चलाया, जिसमें 300 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया और अवैध शराब...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 09:51 PM

खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मारंगहादा थाना की टीम ने कातूद जंगल में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 300 किलो जावा महुआ बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त भट्टी को भी ध्वस्त किया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।