Access Blocked to Burial Site in Kamdara Administration Inspects Situation मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांच, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAccess Blocked to Burial Site in Kamdara Administration Inspects Situation

मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांच

कामडारा प्रतिनिधि मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांचमसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 15 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांच

कामडारा प्रतिनिधि स्टेडियम मैदान के समीप स्थित मसनास्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद होने के बाद मंगलवार को प्रखंड प्रशासन ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। कामडारा सीओ सुप्रिया एक्का ने बताया कि मसनास्थल के चारों ओर रैयती प्लॉट हैं। जिसके कारण कोई भी रैयत अपना जमीन रास्ते के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है। फिलहाल मसनास्थल तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि मसनास्थल भी रैयती प्लॉट पर स्थित है। जिसे किसी व्यक्ति ने पहले कामडारा में एससी समुदाय के लोगों को दान स्वरूप दिया था। पहले यहां आसपास कोई मकान नहीं था। जिससे शव दफन करने में कोई समस्या नहीं आती थी। अब, मकान बन जाने के कारण शव को दफनाने के लिए परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।यह मुद्दा उस समय सुर्खियों में आया जब शनिवार को कामडारा खास के एससी समुदाय के व्यक्ति मंगल गोसाई की मृत्यु हो गई और शव को दफनाने के लिए मसनास्थल तक ले जाने में परिवार को काफी मुश्किलें आईं। शव को स्टेडियम की चहारदीवारी पार कर दफन किया गया। प्रशासन ने इस मामले की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने के बाद उनके निर्देशानुसार समाधान निकालने की बात कही है। फिलहाल मसना स्थल तक पहुंचने के रास्ते की स्थिति प्रशासन के लिए एक चुनौती बन चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।