मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांच
कामडारा प्रतिनिधि मसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने की जांचमसना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद रहने के मामले की प्रशासन ने

कामडारा प्रतिनिधि स्टेडियम मैदान के समीप स्थित मसनास्थल तक पहुंचने का रास्ता बंद होने के बाद मंगलवार को प्रखंड प्रशासन ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। कामडारा सीओ सुप्रिया एक्का ने बताया कि मसनास्थल के चारों ओर रैयती प्लॉट हैं। जिसके कारण कोई भी रैयत अपना जमीन रास्ते के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है। फिलहाल मसनास्थल तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि मसनास्थल भी रैयती प्लॉट पर स्थित है। जिसे किसी व्यक्ति ने पहले कामडारा में एससी समुदाय के लोगों को दान स्वरूप दिया था। पहले यहां आसपास कोई मकान नहीं था। जिससे शव दफन करने में कोई समस्या नहीं आती थी। अब, मकान बन जाने के कारण शव को दफनाने के लिए परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।यह मुद्दा उस समय सुर्खियों में आया जब शनिवार को कामडारा खास के एससी समुदाय के व्यक्ति मंगल गोसाई की मृत्यु हो गई और शव को दफनाने के लिए मसनास्थल तक ले जाने में परिवार को काफी मुश्किलें आईं। शव को स्टेडियम की चहारदीवारी पार कर दफन किया गया। प्रशासन ने इस मामले की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने के बाद उनके निर्देशानुसार समाधान निकालने की बात कही है। फिलहाल मसना स्थल तक पहुंचने के रास्ते की स्थिति प्रशासन के लिए एक चुनौती बन चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।