डीसी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,समाधान का दिया निर्देश
फोटो नं. 1 ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी कर्ण सत्यार्थी । फोटो नं. 1 ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी कर्ण सत्यार्थी ।फोटो नं. 1 ग्रामीणों की समस्य

गुमला प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 40 से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रत्येक ग्रामीण से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। आवेदक ग्रामीणों ने पेयजल संकट,आंगनबाड़ी सेविका की अनुपस्थिति,भूमि अतिक्रमण,रोजगार,राशन,सड़क,नाली,अबुआ आवास, आर्थिक सहायता,आश्रित को नौकरी, नामांकन और अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याएं रखी गईं।बसिया के बोड़ेकेरा बरटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के नियमित रूप से उपस्थित न रहने की शिकायत पर उपायुक्त ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं रायडीह प्रखंड के रमजा गलगुटरी क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने को लेकर त्वरित कदम उठाने को कहा।उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन जन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।