Celebration of Nature Festival Sarhul in Ghaghra with Grand Procession घाघरा में प्रकृति पर्व सरहुल की निकली विशाल शोभायात्रा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCelebration of Nature Festival Sarhul in Ghaghra with Grand Procession

घाघरा में प्रकृति पर्व सरहुल की निकली विशाल शोभायात्रा

विभिन्न गांवों से आए खोड़हा दलों को मांदर देकर किये गये सम्मानित विभिन्न गांवों से आए खोड़हा दलों को मांदर देकर किये गये सम्मानितविभिन्न गांवों से आए खो

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 15 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
घाघरा में प्रकृति पर्व सरहुल की निकली विशाल शोभायात्रा

घाघरा प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय घाघरा में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल बड़े धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिससे आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व पहान पूजार ने धरती माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद नेतरहाट रोड स्थित सरना स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में सरना धर्मावलंबी और स्थानीय लोग शामिल हुए।शोभायात्रा में महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए चलते दिखाई दिए। यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चना, गुड़ और शरबत वितरित कर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा के बाद सिकवार रोड स्थित करमडीपा मैदान में जनसभा आयोजित की गई। जहां वक्ताओं ने जल,जंगल और जमीन की रक्षा के महत्व पर बल दिया और प्रकृति की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। सरहुल संचालन समिति ने विभिन्न गांवों से आए खोड़हा दलों को मांदर देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शिव कुमार भगत,सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत, जिप सदस्य सतवंती देवी,अशोक उरांव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।