ओरमांझी में टेन्ट हाउस का सामान चुराने-बेचने के मामले में छह गिरफ्तार
ओरमांझी की पुलिस ने रुक्का गांव में चोरों द्वारा टेन्ट हाउस का सामान चुराने का खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले चार कबाड़ी धंधेबाजों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने रुक्का गांव में पुरानी राइस मिल के गोदाम में रखे टेन्ट हाउस का सामान चुराने का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोर और चोरी का सामान खरीदनेवाले कबाड़ी धंधेबाज सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं कबाड़ी कारोबारी से चोरी का सामान खरीदनेवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस संबंध में ओरमांझी थाना में 16 मार्च को टेन्ट हाउस के संचालक यशवंत कुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में ओरमांझी के थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि हुटुप ओपी अंतर्गत रुक्का गांव में पुरानी राइस मिल बंद थी उसके गोदाम में रांची का किसी टेन्ट हाउस का सामान रखा हुआ था जिसे आकाश पासवान और रोहित सिंह ने चोरी कर कबाड़ी का काम करनेवाले विकास कुमार, विकास सोनी, राजू कुमार और जमील अंसारी को बेच दिया था। कबाड़ी दुकानदार ने चोरी का सामान किसी दूसरे स्थान पर बेच दिया। आरोपियों के पास चोरी का सामान और तीन मोबाइल जब्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।