Ranchi Police Arrest Car Thief from Civil Court Rashid with Criminal Record गाड़ी चोरी का आरोपी थाने पहुंचते ही बेहोश, रिम्स में पुलिस ने कराया भर्ती, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Police Arrest Car Thief from Civil Court Rashid with Criminal Record

गाड़ी चोरी का आरोपी थाने पहुंचते ही बेहोश, रिम्स में पुलिस ने कराया भर्ती

रांची में कोतवाली पुलिस ने सिविल कोर्ट से गाड़ी चोरी करने के प्रयास में मो राशिद को गिरफ्तार किया। अधिवक्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी चोरी का आरोपी थाने पहुंचते ही बेहोश, रिम्स में पुलिस ने कराया भर्ती

रांची, वरीय संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने सिविल कोर्ट से गाड़ी चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मो राशिद है और वह छत्तीसगढ़ के जसपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर से एक गाड़ी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो आरोपी थाने में ही बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जब आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला तो पता चला कि आरोपी पर चोरी के आठ मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। कोतवाली थानेदार ने बताया कि आरोपी को स्वस्थ्य होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।