चार स्टेशनों पर होगा 6 ट्रेनों का ठहराव
गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रयास से झारखंड के चार स्टेशनों पर छह ट्रेनों का ठहराव होगा। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, विशेषकर पारसनाथ...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सार्थक प्रयास से अब राज्य के चार स्टेशनों पर छह ट्रेनों का ठहराव होगा। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। सांसद ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदाह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पारसनाथ स्टेशन पर मुंबई-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का ठहराव होगा। साथ ही फुलवार टांड स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस एवं रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि आगामी मई से इन ट्रेनों के ठहराव होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। पारसनाथ स्टेशन से मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव से यहां के लोग सीधे मुंबई व देश के अन्य राज्यों की यात्रा कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।