Violence Erupts at RTC School Turmuli Annual Function Donors Clash with School Management स्कूल प्रबंधन और जमीन दान करनेवालों के बीच हुई मारपीट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsViolence Erupts at RTC School Turmuli Annual Function Donors Clash with School Management

स्कूल प्रबंधन और जमीन दान करनेवालों के बीच हुई मारपीट

ठाकुरगांव के RTC स्कूल तुरमूली में वार्षिकोत्सव से पहले जमीन दान करने वालों और विद्यालय प्रबंधन के बीच मारपीट हुई। इस घटना में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय पटेल और सचिव दिलेश्वर महतो घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल प्रबंधन और जमीन दान करनेवालों के बीच हुई मारपीट

ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आरटीसी स्कूल तुरमूली का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पहले शुक्रवार को विद्यालय परिसर के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे जमीन दान करनेवालों और विद्यालय परिवार के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय पटेल और सचिव दिलेश्वर महतो घायल हो गए। वहीं जमीनदाता सरिता देवी के पैर में हल्की चोट लगी है। इस दौरान पूर्व सांसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया गया। घटनास्थल पर मौजूद ठाकुरगांव पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बुढ़मू भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में जमीनदाताओं का कहना है कि हमलोग एक साल से विद्यालय समिति के पास अपनी मांग रखने का प्रयास कर रहे हैं परंतु हमारी बात कोई नहीं सुन रहा है। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय में जब भी कोई कार्यक्रम होता है ये लोग विरोध करते हैं। घटना की जानकारी होने के बाद अतिथि भी आधे रास्ता से लौट गए। मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।