बाइक की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल
राजमहल के नया बस्ती मोहल्ले में सोमवार को 8 वर्षीय बच्ची आफरीन बाइक की चपेट में आ गई। ईद के मौके पर दोस्तों के साथ बाहर जाते समय तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मार दिया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई और...

राजमहल,प्रतिनिधि। तीन पहाड़-राजमहल मुख्य मार्ग पर शहर के नया बस्ती मोहल्ले के पास सोमवार को बाइक के चपेट में आने से 8 वर्षीय की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नया बस्ती निवासी अवसर शेख 8 वर्षीय पुत्री आफरीन ईद के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घर से कहीं जाने के लिए निकलती थी इसी दौरान राजमहल की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मार दिया। जिससे बच्ची बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बाइक चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना के ए एस आई नंदी कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।