Body Found Near Babupur Ghat Victim Identified as 78-Year-Old Mahendra Pandit ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,जांच, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBody Found Near Babupur Ghat Victim Identified as 78-Year-Old Mahendra Pandit

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,जांच

तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास बाबूपुर छठ घाट के निकट पुलिस ने 78 वर्षीय महेंद्र पंडित का शव बरामद किया। वह मंगलवार शाम को घर से गायब थे। पुलिस का मानना है कि उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 10 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,जांच

तीनपहाड़। धमधमिया-तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को अप लाइन पर बाबूपुर छठ घाट के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव धमधमिया व तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 191/33- 35 के पास होने की सूचना पर तीनपहाड़ थाना के एएसआई ललन रजवार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी महेंद्र पंडित (78) के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। उसके पुत्र घनश्याम पंडित ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बीते मंगलवार शाम को घर से गायब थे । काफी खोजबीन के बावजूद पता नहीं चल पाया था। एएसआई ललन रजवार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई होगी । शव को पोस्टमार्टम के लिये राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।

अज्ञात शव को भेजा गया दुमका

साहिबगंज। तीनपहाड़ रेलवे पुल के नीचे सात अप्रैल को बरामद हुए एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में नहीं हो सका। तीन सदस्यीय गठित मेडिकल बोर्ड की टीम ने शव को दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। शव कई दिन पुराना हो जाने से दुमका भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।