Fire Accident in Udwa Seven Houses Burnt Demand for Fire Brigade उधवा में सात घर जले, सिलेंडर ब्लास्ट करने से फैली आग, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFire Accident in Udwa Seven Houses Burnt Demand for Fire Brigade

उधवा में सात घर जले, सिलेंडर ब्लास्ट करने से फैली आग

उधवा के कटहलबाड़ी में आग लगने से सात घर जल गए। आग पांडव मंडल के घर से शुरू हुई और आसपास के घरों में फैल गई। ग्रामीणों ने दमकल की कमी की वजह से आग बुझाने के लिए नदी से पानी लाने का प्रयास किया। आग लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
उधवा में सात घर जले, सिलेंडर ब्लास्ट करने से फैली आग

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास गुरुवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लगने से सात घर जल गया है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले पांडव मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान लगी। उसके बाद आसपास के घर को भी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांडव मंडल के रसोईघर से रसोई गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है। गैर सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद ग्रामीणों ने मशीन के सहारे नदी से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तेज हवा के कारण पड़ोस के लक्ष्मण स्वर्णकार समेत अन्य पांच घरों को भी आग अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में कुलिया बेवा, दुर्जू मंडल, वीरु मंडल, हीरु मंडल व संतोष स्वर्णकार के घर का सारा सामान जल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के वावजूद दमकल गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

दमकल की मांग

उधवा प्रखंड प्रमुख स्टोशिला सोरेन व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली ने राजमहल एसडीओ से उधवा थाना परिसर और इंग्लिश मैदान में दमकल वाहन रखने की मांग की है। इंग्लिश मैदान से पूरे दियारा और राधानगर क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सकता है।

सीआई ने लिया जायजा

आगजनी की सूचना मिलने पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने आगलगी से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय से अविलंब राहत सामग्री वितरण करने की बात कही।

अगलगी से छुछी गांव में पांच घर जले

बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के छुछी गांव के मोमिन टोला में गुरुवार की दोपहर अगलगी की घटना में पांच घर जल गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आग बांस पेड़ के झुंड से चिंगारी फुट कर ऐनल अंसारी के घर के छप्पर में गिरा। उससे ऐनुल अंसारी के झोपड़ी में आग लग गई। उसके पड़ोस के शेर मोहम्मद का खपरा का घर और उसमें रखा सारा सामान जल गया। बाद में मनीर अंसारी, आलम अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी,सैफूल अंसारी व सेराज के घर भी आग की लपेट में आ जाने से आंशिक नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने अपने स्तर तालाब ,कुआं आदि से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया । अंत में पंप सेट से पानी डालकर आग बुझाया।

फोटो 109, बरहेट के छुछी में अगलगी का नजारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।