Jharkhand Mukti Morcha Achieves Membership Campaign Goals in Sahibganj District झामुमो: सदस्यता अभियान में साहिबगंज जिला अव्वल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand Mukti Morcha Achieves Membership Campaign Goals in Sahibganj District

झामुमो: सदस्यता अभियान में साहिबगंज जिला अव्वल

साहिबगंज जिला ने झामुमो के सदस्यता अभियान का लक्ष्य समय सीमा के भीतर पूरा किया। जिला संयोजक पंकज मिश्रा ने पंचायत और वार्ड कमेटियों का गठन किया। पार्टी आलाकमान ने उन्हें बधाई दी। जिला में 10,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 16 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो: सदस्यता अभियान में साहिबगंज जिला अव्वल

साहिबगंज। निर्धारित समय सीमा के भीतर झामुमो के सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल कर संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने में साहिबगंज जिला इसबार अव्वल रहा। केंद्रीय समिति ने जिला संयोजक मंडली प्रमुख पंकज मिश्रा ने पंचायत व वार्ड कमेटियों का गठन करने के बाद जिले के सभी प्रखंडों व नगर पंचायत कमेटियों के गठन का काम पूरा कर लिया है। समय सीमा के भीतर सुचारू ढंग से इस काम को पूरा करने के लिए पार्टी आलाकमान ने जिला संयोजक मंडली प्रमुख पंकज मिश्रा को खासतौर पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला में 10 हजार सदस्यता रसीद काटने का लक्ष्य मिला था। उसे समय से पहले पूरा करने के बाद स्थानीय सांसद व विधायकों से विमर्श कर पंचायत से लेकर प्रखंड कमेटी तक का गठन कर सूची केंद्रीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। केंद्रीय समिति ने उस सूची का अनुमोदन कर दिया है। जल्द ही जिला में झामुमो जिला कमेटी का भी गठन कर लिया जाएगा।

फोटो 112, पंकज मिश्रा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।