दो पाली में पहले दिन हुई नवम बोर्ड परीक्षा
साहिबगंज में मंगलवार को नवम बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहले दिन 16401 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 312 अनुपस्थित थे। पहली पाली में अंग्रेजी, हिन्दी और दूसरी पाली में गणित एवं विज्ञान...

दो पाली में पहले दिन हुई नवम बोर्ड परीक्षा साहिबगंज। जैक की ओर से आयोजित नवम बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गई। जिला में बीते दिन जिन केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा जैक ने ली थी उसी केन्द्र पर नवम बोर्ड की परीक्षा हुई। पहली पाली में अंग्रेजी, हिन्दी ए और हिन्दी बी की एवं दूसरी पाली में गणित व विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा से 312 परीक्षार्थी अनुपस्थित व 16401 परीक्षार्थी उपस्थित थे। परीक्षा में दुसरे दिन बुधवार को सिर्फ पहली पाली में सामाजिक विज्ञान व अतिरिक्त भाषा की परीक्षा लेने के साथ नवम बोर्ड की परीक्षा संपन्न हो जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।