Police Arrest Youth with Illegal Weapon in Borio Sahibganj बोरियो में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPolice Arrest Youth with Illegal Weapon in Borio Sahibganj

बोरियो में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

बोरियो यादव मोड़ पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक शराब के नशे में था और किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 13 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
बोरियो में देसी कट्टा के साथ युवक  गिरफ्तार

बोरियो/साहिबगंज, प्रतिनिधि। बोरियो यादव मोड़ से गुप्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की शाम को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोरियो हाट में किसी ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलने पर उक्त युवक को पुलिस गश्ती दल ने धर दबोचा। युवक को थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक युवक शराब के नशे में देसी कट्टा के साथ घुम रहा था।

ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हलांकि बोरियो पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। फिलहाल धराए युवक से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।