जिला टॉपर मो. फिरदौश बनना चाहता है डॉक्टर
तीनपहाड़ के मुर्शीद आलम के पुत्र मो. फिरदौश अंसारी ने मैट्रिक परीक्षा में 96.80% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। दीपिका घोष ने 96.40% के साथ दूसरे स्थान पर रही। फिरदौश मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है,...

साहिबगंज/तीनपहाड़। तीनपहाड़ के अखबार विक्रेता मुर्शीद आलम का पुत्र मो. फिरदौश अंसारी ने मैट्रिक परीक्षा में इसबार जिला टॉप किया है। उसने कुल 96.80 फीसदी यानी 484 अंक लाया है। जैक की ओर से जारी मैरिट लिस्ट में पूरे राज्य में उसे 34 वां स्थान हासिल हुआ है। मो. फिरदौश ने बताया कि वह आगे नीट पास कर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है। फिलहाल वह साहिबगंज कॉलेज से इंटर करना चाहता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले लक्ष्य तय करना जरूरी होता है। लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास के साथ मन लगाकर कोई विद्यार्थी अगर परीक्षा की तैयारी करें तो जीवन में जरूर सफल होगा।
मो. फिरदौश ने बताया कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। स्कूल,पुस्तक व कोचिंग की मदद से खुद के प्रयास से यह सफलता हासिल की है। वह अपनी सफलता का श्रेय श्रेय माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य लाउस हांसदा, शिक्षिका मेरीमोती हांसदा, नैली हांसदा ,राजकुमार फिली मैम, संतोष कुमार साहा,हिमांशु सहित अन्य शिक्षक के अलावा कोचिंग टीचर रूही तबसुम को देना चाहता है। फोटो 100,जिला टॉपर मो. फिरदौश अंसारी को मिठाई खिलाकर बधाई देते माता-पिता । सिविल सेवा में जाना चाहती है सेकेंड टॉपर दीपिका साहिबगंज/उधवा। राधानगर हाईस्कूल की दीपिका घोष 96.40% यानी 482 अंक लाकर जिला में सेकेंड टॉपर बनी है। जैक के मैरिट लिस्टर में वह पूरे राज्य में 57 वें स्थान पर है। किसान सुबोलचंद्र घोष की पुत्री दीपिका अपने राधानगर प्लस टू हाईस्कूल से सांइस करना चाहती है। दीपिका के मुताबिक आगे पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा में जाने की इच्छा है। उसके मुताबिक राधानगर हाईस्कूल में अंग्रेजी शिक्षक नहीं रहने से परीक्षा की तैयारी में थोड़ी दिक्कत हुई। लेकिन ट्यूशन व घर में तैयारी कर अंग्रेजी को दुरूस्त कर लिया। दीपिका का कहना है कि विद्यार्थी को पढ़ाई के समय अपना पूरा ध्यान सिर्फ पाठ्यक्रम पर ही फोकस करना चाहिए। दीपिका के पास अपना मोबाइल नहीं है। पिता के मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर मॉडल प्रश्न तैयार करने में मदद ली। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,मामा,नाना,नानी के अलावा स्कूल के शिक्षक व लालू सर को देती हैं। फोटो 101,दीपिका घोष को मिठाई खिलाकर बधाई देते माता-पिता व शिक्षक। जिला के मैट्रिक का रिजल्ट इसबार सुधरा है। इसके लिए डीसी हेमंत सती के मार्गदर्शन में कई स्तर पर प्रयास किए गए। परीक्षार्थियों के लिए रेमिडयल व स्पेशल क्लास के अलावा अलग से पीडीएफ में विषयवार कंटेंट बनाकर व्हाट्सअप के माध्यम से भेजा गया। भविष्य में और बेहतर रिजल्ट का प्रयास होगा। दुर्गानंद झा डीईओ साहिबगंज मैट्रिक में जिला के टॉप 10 परीक्षार्थी,स्कूल का नाम व प्राप्तांक: 1. मो. फिरदौस अंसारी, हाईस्कूल, तीनपहाड़ 484 2. दीपिका घोष, हाईस्कूल राधानगर,उधवा 482 3. आमरीन प्रवीण,प्लस टू स्कूल उधवा 481 4. अंकित कुमार महतो,प्लस टू स्कूल बरहरवा 476 5. राज कुमार शील,प्लस टू एसएसडी स्कूल बरहेट,474 राधे कुमारी,प्लस टू जीडी हाईस्कूल बिसनपुर (पतना)474 मेरी मरांडी,हॉली क्रॉस गर्ल्सहाईस्कूल , पतना 474 6.सचिन कुमार यादव,अपग्रेड हाई स्कूल साहिबगंज 472 7. शिवानी कुमारी,प्रोजेक्ट कन्या स्कूल बोरियो 471 स्वाति कुमारी,अपग्रेड हाईस्कूल मंगलहाट(राजमहल) 471 8. साक्षी कुमारी,अपग्रेड हाई स्कूल, मिर्जाचौकी(मंडरो) 470 9. उमंग दास,संत जेवियर स्कूल साहिबगंज 469 सगुफ्ता आफरीन, प्लस हाई स्कूल उधवा 469 ईशा कुमारी,आदिवासी हाई स्कूल मंगरुटीकर(बोरियो) 469 10. सुनिता मुर्मू, सिदो कान्हू हाईस्कूल हाथीगढ़ (बरहेट) 468 सुदीप कर्मकार, प्रो.योगीचक जयरामपुर हाईस्कूल सरकंडा (राजमहल) 468 आलोक कर्मकार, प्रो.योगीचक जयरामपुर हाईस्कूल सरकंडा (राजमहल)468 प्रियंका कुमारी,एनडीएम गर्ल्स स्कूल बरहरवा,468
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।