पावर व ट्रैफिक ब्लॉक से कई ट्रेनों का विलंब परिचालन , परेशानी
साहिबगंज में भागलपुर-किउल रेलखंड पर कार्य के कारण शनिवार को आठ घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इससे एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आनंद...

साहिबगंज। भागलपुर-किउल रेलखंड के बीच कार्य को लेकर शनिवार को आठ घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहा। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ब्लॉक रहने से एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन विलंब से चली । इससे रेल यात्रियों को परेशानी हुई। रेलवे पूछताछ केंद्र के अनुसार दिल्ली जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस मालदा से दोपहर 12:10 बजे खुली। साहिबगंज में ट्रेन दोपहर 02:28 बजे पहुंची । यात्री 11 बजे से ही इस ट्रेन के आने के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठें रहे। इसी तरह दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आठ घंटा विलंब से यहां पहुंची । इसका निर्धारित समय दोपहर 1:45 बजे है।
रात करीब 08:25 बजे पहुंची। जबकि डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन दो घंटा विलंब से 05:50 की जगह 07:33 में पहुंची। रामपुरहाट-गया पैसेंजर एक घंटा विलंब से यहां पहुची ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।