टाटा कंपनी के लीज मामले की कमेटी में जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो को मिले स्थान
सरायकेला में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष नवीन महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान आयुक्त से मुलाकात कर टाटा कंपनी के लीज मामले में जयराम महतो को शामिल करने की मांग की।...

सरायकेला।झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष नवीन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी के लीज मामले को लेकर जो कमेटी गठित होने वाली है। उस कमेटी के जेएलकेएम प्रमुख सह डुमरी विधायक जयराम महतो को भी स्थान दिया जाये। यादि जगह नहीं मिली है तो आयुक्त एवं टाटा मैनेजमेंट के खिलाफ कोल्हान के आदिवासी मूलवासी उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुये सड़क में उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। नवीन महतो ने कहा कि अभी तक टाटा कंपनी खतियानधारी लोगों को दरकिनार करन गैर खतियानधारी लोगों को अवैध लीज देकर बसाती आयी है जो आज टाटा कंपनी में कार्य कर रहे है या जमशेदपुर में अवैध तरीके से रह रहे हैं जिसका आक्रोश पूरे कोल्हान में देखने को मिल रहा है। मौके पर सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष दीपक महतो, ईचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मारडी, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष करण महतो, अभिषेक वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।