जर्जर पुल के कारण संभावित खतरे को देखते हुए वाहनो का परिचालन किया गया बंद
बानो से बाकु टोली जानेवाली सोय नाला पुल जर्जर हो चुका है। डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर पुल से सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि इसके...

बानो, प्रतिनिधि। बानो से बाकु टोली जानेवाली सड़क पर बने सोय नाला पुल जर्जर हो चुका है। पुल के जर्जर होने की जानकारी मिलने के बाद डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर मंगलवार से पुल से सभी बड़े एंव छोटे वाहनो का आवागमन बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीओ रविभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी सोनु कुमार ने भी पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पुल का तीन पीलर काफी जर्जर हो गया है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सीओ और थाना प्रभारी ने पुल से वाहनो के परिचालन को बंद रखने का निर्देश देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की। इधर डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जर्जर पुल के कारण संभावित खतरे को देखते हुए वाहनों का परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि एनएच के अधिकारियो को भी पुल के जल्द से जल्द मरम्मत कराकर आवागमन शुरु कराने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।