शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
कुर्साकांटा पुलिस ने सोमवार शाम खजूरबाड़ी में शराब पीकर हंगामा कर रहे पंकज साह को गिरफ्तार किया। थानेदार ने बताया कि गस्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। जब पुलिस मौके पर...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने सोमवार की शाम शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को खजूरबाड़ी से गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान सूचना मिली कि खजुरबाड़ी गांव में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताए गए जगह पर पहुंचा तो देखा कि सही में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। लोगों की भीड़ जुटी हुई है। हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल करने पर डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। हिरासत में लिए गए व्यक्ति पंकज साह खजुरबाड़ी वार्ड 10 का रहने वाला बताया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।