प्रखंडों में भी गुलजार रहे शिवालय
महाशिवरात्रि के मौके पर कोलेबिरा और बानो के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही भक्त जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में जुटे रहे। बूढ़ा महादेव मंदिर में विशेष आयोजन हुआ, जबकि...

कोलेबिरा/बानो प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंडों में स्थित शिवालय गुलजार रहे। सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। कोलेबिरा के बूढ़ा महादेव सरना मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव भक्त कतारबद्ध होकर शिवलिंग में जलाभिषेक कर रहे थे एवं बजरंग दल के द्वारा शिव भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर शाम में शिव बारात की झांकी निकाली गई। महादेव मंदिर, भंवर पहाड़गढ़, महादेव मंदिर कोलेबिरा बस स्टैंड, भोले शंकर मंदिर, वन विभाग कार्यालय कोलेबिरा, महादेव मंदिर प्रखंड कॉलोनी परिसर एवं गोवर धंसा पहाड़ स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ नजर आई। बूढ़ा महादेव मंदिर में विधि व्यवस्था को लेकर कोलेबिरा पुलिस मंदिर परिसर में मुस्तैद नजर आई। इधर बानो के केंतुगा धाम में शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी। इसके अलावे सोड़ा शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपान में कलश यात्रा और हरि कीर्त्तन का आयोजन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।