Rising Star Rahul Soreng Selected for Haryana Under-19 Cricket Team राहुल सोरेंग का अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन होने पर बधाई, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsRising Star Rahul Soreng Selected for Haryana Under-19 Cricket Team

राहुल सोरेंग का अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन होने पर बधाई

पुलवामा में शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग का हरियाणा की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहुल की मां विमला देवी को बधाई दी। राहुल वीरेंद्र सहवाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 19 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
राहुल सोरेंग का अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन होने पर बधाई

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलवामा में शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरंग का हरियाणा की अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन होने पर क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारियों ने बधाई दी है। एसोसिएशन के पदधारियों ने राहुल सोरेंग की मां विमला देवी को बधाई दी। बताया गया कि राहुल क्रिकेट के गुर सीखने के लिए वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट एकेडमी चला गया। जहां क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के सानिध्य में क्रिकेट के गुर सीखे और उसकी मेहनत रंग लाई। उसका सिलेक्शन हरियाणा क्रिकेट टीम में हो गया। अपने इस मेहनत और सपने को साकार होता देख राहुल की मां काफी खुश है। विमला देवी ने कहा कि उनके बेटे का भविष्य संवारने में एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पूरी, दिलीप तिर्की, मुखिया शिशिर टोप्पो आदि ने बधाई दी। मौके पर मुखिया शिशिर टोप्पो ने इसे अपने पंचायत की बड़ी उपलब्धि बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।