UAN number could not be made for 8000 para teachers in Jharkhand झारखंड में 8000 पारा शिक्षकों का नहीं बन सका यूएएन नंबर, नहीं हुआ नवंबर के मानदेय का भुगतान, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़UAN number could not be made for 8000 para teachers in Jharkhand

झारखंड में 8000 पारा शिक्षकों का नहीं बन सका यूएएन नंबर, नहीं हुआ नवंबर के मानदेय का भुगतान

  • स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को अविलंब यूएएन नंबर जेनरेट किये जाने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। यूएएन नंबर जेनरेट नहीं होने पर इस सप्ताह ऐसे पारा शिक्षकों को बिना ईपीएफ कटौती नवंबर का मानेदय का भुगतान किया जाएगा।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:04 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 8000 पारा शिक्षकों का नहीं बन सका यूएएन नंबर, नहीं हुआ नवंबर के मानदेय का भुगतान

झारखंड के करीब आठ हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) का यूएएन नंबर नहीं बन सका है। अभी भी इसकी प्रक्रिया जारी है। इसकी वजह से अब तक इन्हें नवंबर महीने के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिन 45 हजार पारा शिक्षकों का यूएएन नंबर बना उन्हें मानदेय का भुगतान किया गया और ईपीएफ की भी कटौती उनके मानदेय से हो गई है।

जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को अविलंब यूएएन नंबर जेनरेट किये जाने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। यूएएन नंबर जेनरेट नहीं होने पर इस सप्ताह ऐसे पारा शिक्षकों को बिना ईपीएफ कटौती नवंबर का मानेदय का भुगतान किया जाएगा।

8वीं प्री बोर्ड के लिए जरूरी तैयारी करें स्कूल : डीएसई

रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। डीएसई ने सभी को आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा, प्रोन्नति से संबंधित मामले व स्पीक रांची कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए काम करने के लिए निर्देशित किया। जनवरी में पहली बार होने जा रही प्री बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को तैयारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़िए: 327 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

वहीं नगड़ी के सेम्बो स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में सोमवार को 14वां रोजगार मेला लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आरपीएफ, एसएसबी, डाक विभाग, डीएफएस, सीपीडब्लूडी, असम राइफल्स में कुल 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मेहनत और लगन से देश को आगे ले जा सकते हैं। मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ये 14वां रोजगार मेला है, जहां देश के 71 हजार युवाओं को केन्द्र सरकार में नौकरियां दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार अब तक देश के 9,25,000 युवाओं को केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हैं, परंतु बहुत जल्द हम नंबर तीन पर होंगे। समारोह में आईपीएस साकेत कुमार महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर और राजीव राय उप महानिरीक्षक मौजूद थे।