मुंहासों को इरिटेट कर सकती हैं युवी किरणें, यहां दिए गए 8 सनस्क्रीन में से चुने अपना बेस्ट विकल्प
एक्ने प्रॉन त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई करना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक्ने प्रोन स्किन आमतौर पर ऑयली होती है, और लोग एक्सेस ऑयल से बचने के लिए सनस्क्रीन स्किप कर देते हैं। आपके पास सनस्क्रीन के कई ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें विशेष रूप से मुहांसों वाली त्वचा के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
बहुत से लोगों की त्वचा एक्ने प्रॉन होती है, यानी की उनकी त्वचा पर बार-बार मुंहासे निकल आते हैं। ऐसे लोगों को त्वचा पर कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट अप्लाई करने से पहले सावधान रहना चाहिए, क्योंकि छोटी सी भी भूल एक्ने ट्रिगर साबित हो सकती है। एक्ने प्रॉन त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई करना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक्ने प्रोन स्किन आमतौर पर ऑयली होती है, और लोग एक्सेस ऑयल से बचने के लिए सनस्क्रीन स्किप कर देते हैं। ये एक अनहेल्दी प्रैक्टिस है। आपके पास सनस्क्रीन के कई ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें विशेष रूप से मुहांसों वाली त्वचा के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं इनका इस्तेमाल सूरज की किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करते हुए एक्ने ट्रिगर्स को भी रोकता है। यहां आपके लिए सनस्क्रीन के 8 बेस्ट विकल्प दिए गए हैं, आप अपनी सुविधाअनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकती हैं।

एसएफ 50 PA+++ प्रोटेक्शन के साथ बी बॉडी वाइस अल्ट्रा लाइट सनस्क्रीन ऑयली, ड्राई और एक्ने प्रॉन स्क्रीन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह सूरज के हानिकारक किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करने के साथ ही ब्लू लाइट प्रोटेक्शन भी देती है। इसमें कोरियन एंटी एक्ने टेक्नोलॉजी है, इस तरह ये एक्ने को हिल होने में और एक्ने स्कार्स एवं डार्क स्पॉट्स को कम करने भी मदद करती है। इसका लाइटवेट फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है, और आपकी त्वचा को लांग लास्टिंग हाइड्रेशन देता है। गर्मी के मौसम में एक्ने प्रोन स्किन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
इस सनस्क्रीन में एंटी एजिंग और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणवत्ता पाई जाती है, जो त्वचा पर एक्ने ट्रिगर होने से रोकते हैं। इसके अलावा 50 एसएफ और PA+++ प्रोटेक्शन के साथ यह सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव को ब्लॉक कर देती है और त्वचा पर एंटी एजिंग प्रभाव डालती है। इसमें ऑक्सीबेंजोन और ऑक्टिनोक्सेट जैसे एक्टिव कंपाउंड हैं। ये त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखती है। वहीं इसके एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव स्किन डैमेज से बचाव में मदद करते हैं। अगर आपकी त्वचा सूरज की किरणों की वजह से लाल हो जाती है, तो ये उसमें भी कारगर होती है।
एक्वालाजिका रेडियंस सनस्क्रीन एसएफ 50 PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा से सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव को रिफ्लेक्ट करती हैं। इसका लाइट वेट टेक्सचर ऑयली से लेकर एक्ने प्रोन स्किन के लिए प्रभावी माना जाता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करती है और एक्ने ट्रीट करने में मदद करती है, साथ ही डार्क स्पॉट्स को कम करती है। त्वचा को पर्याप्त मॉइश्चर प्रदान करते हुए एक्ने ट्रिगर्स को रोकती है। इसमें नियासिनामाइड जैसे एक्टिव इनग्रेडिएंट हैं, जो त्वचा से दाग धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। एक्ने फ्री और फ्लालेस स्किन की चाहत है, तो ये सनस्क्रीन जरूर ट्राई करें।sfskhfkuhfkdk
UV Doux सनस्क्रीन गेल एसएफ 50 PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपके चेहरे एवं शरीर को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है। यह क्लिनिकली प्रूवन और डर्मेटोलॉजिस्ट एप्रूव्ड है, इसमें पराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वॉटर रेजिस्टेंस है, इसलिए आप इसे स्विमिंग करते हुए या बारिश के मौसम में भी अप्लाई कर सकती हैं। ये सनस्क्रीन त्वचा को हाइड्रेट करती हैं और सनबर्न के कारण होने वाले जलन को शांत करती है और त्वचा को आराम पहुंचाती है। इसमें किसी तरह के प्रिजर्वेटिव, अल्कोहल और डाई का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
डॉट एंड की वाटरमेलन कूलिंग सनस्क्रीन SPF 50 PA+++ प्रोटेक्शन देती है। इसमें ह्वालूरॉनिक एसिड और वाटरमेलन के कूलिंग इफेक्ट त्वचा पर एक्सेस ऑयल कंट्रोल करते हुए एक्ने से बचाव में मदद करते हैं। इसके अलावा यह सूरज की किरणों के कारण होने वाले सनबर्न और टैनिंग से भी प्रोटेक्ट करती है। इसका लाइट वेट फॉर्मूला त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है और त्वचा पर किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। ये सनस्क्रीन महिला एवं पुरुष सहित सभी त्वचा प्रकार के लोगों के लिए सुरक्षित है।
फिक्सडर्मा शैडो सनस्क्रीन एसएफ 30+ PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरण UVA और UVB से प्रोटेक्शन देती है। यह सनस्क्रीन एक्ने प्रोन और सेंसिटिव त्वचा वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसका लाइटवेट जेल फार्मूला त्वचा पर चिपचिपा महसूस नहीं होता और आपको फ्लालेस स्किन टेक्सचर प्राप्त होता है। सनस्क्रीन वॉटर रेजिस्टेंस जो पसीना या फिर पानी की वजह से त्वचा से नहीं हटते हैं। ये महिला एवं पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
डिकंसट्रक्ट फेस जेल सनस्क्रीन SPF 50+ और PA+++ जेल बेस्ड सनस्क्रीन है, जो त्वचा पर बेहद लाइट महसूस होती है। ये ऑयली और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए बेहद कारगर और प्रभावी साबित होगी। त्वचा को पर्याप्त मॉइश्चर प्रदान करते हुए एक्ने ट्रिगर्स को रोकती है। इसका लाइट वेट फॉर्मूला त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है और त्वचा पर किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। साथ ही ये टैनिंग और सनबर्न से प्रोटेक्ट करता है। ये महिला एवं पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
लोटस सनस्क्रीन का लाइटवेट और जेल फार्मूला एक्ने प्रॉन स्किन के लिए एक प्रभावी प्रोडक्ट साबित हो सकता है। SPF 50+ और PA+++प्रोटेक्शन के साथ यह सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव को त्वचा से रिफ्लेक्ट करने के साथ-साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है। साथ ही इसका एंटी एजिंग प्रभाव त्वचा पर प्रीमेच्योर एजिंग के खतरे को कम कर देता है। आप इस सनस्क्रीन को अपने डेली इस्तेमाल में ला सकती हैं।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।