बाजुएं मोटी हैं तो कुर्ता या ब्लाउज पर बनवाएं ये 5 तरह की स्लीव डिजाइन, मिलेगा फ्लैट लुक
Sleeve design for heavy arms: बाजुओं पर एक्स्ट्रा फैट दिखता है और समझ नहीं आता कि किस तरह के स्लीव डिजाइन वाले ब्लाउज या कुर्ते पहना जाए। तो जान लें कौन से 5 ऐसे स्लीव डिजाइन हैं जो आपके हैवी आर्म्स को फिट दिखाने में मदद करेंगे।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
स्टाइलिश दिखने के लिए सही डिजाइन के कपड़ों को चुनना जरूरी होता है। अगर आपकी बाजुएं मोटी हैं और भारी दिखती हैं। तो ब्लाउज या कुर्ता सिलवाते वक्त इन स्लीव डिजाइन को टेलर को दिखा दें। या फिर शॉपिंग करते वक्त इन स्लीव्स के टॉप्स खरीदें तो बाजुओं का मोटापा आसानी से छिप सकता है। जानें कौन सी स्लीव डिजाइन पहनें।

थ्री फोर्थ स्लीव
थ्री फोर्थ स्लीव मोटी बाजुओं के लिए परफेक्ट रहती हैं। इससे ना केवल अपर साइड पर हो रहा फैट आसानी से छिप जाता है। वहीं ब्लाउज के बॉडर हाईलाइट होते हैं। तो मोटी बाजु है तो बिना सोचे थ्री फोर्थ स्लीव बनवा लें।
फ्लेयर्ड स्लीव
स्लीव में कपड़े की मदद से थोड़ा फ्लेयर ऐड करने से मोटी बाजुओं को इल्यूजन की मदद से छिपाया जा सकता है। थ्री फोर्थ स्लीव तक बाजुओं की डिजाइन में फ्लेयर हैवी ऑर्म्स को आसानी से छिपा लेती हैं।
स्लीवलेस की बजाय शियर फैब्रिक
अगर आपको स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो जरा रुकें। हैवी आर्म्स पर इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज या कुर्ते नहीं अच्छे लगेंगे और सारा फोकस बाजुओं पर ही रहेगा। आप चाहें तो शियर फैब्रिक को स्लीव पर ऐड करवाएं। इससे एक इल्यूजन इफेक्ट आता है और डार्क शियर फैब्रिक जिन पर पर्ल या छोटे डॉट बने हो। वो हैवी आर्म्स को आसानी से छिपा ले जाते हैं।
बेल स्लीव
बेल स्लीव डिजाइन हैवी आर्म्स वाली लड़कियों पर परफेक्ट दिखते हैं। कुर्ता या ब्लाउज या टॉप, इस तरह के ब्लाउज हमेशा खूबसूरत दिखते हैं।
केप स्लीव
आजकल केप स्लीव काफी समय से ट्रेंड में हैं और ये मोटी बाजुओं वाली लड़कियों के लिए गेम चेंजर है। इसकी मदद से हैवी आर्म्स को बड़े ही स्टाइल के साथ हाइड किया जा सकता है।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।