महिलाएं अपने वजाइना (योनि) के साथ भूलकर भी ना करें ये 5 काम, बढ़ सकती है परेशानी
- वजाइना महिलाओं की बॉडी का बहुत सेंसेटिव हिस्सा होता है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। यहां बता गई हैं कुछ जरूरी बातें, जिन्हें भूलकर भी वजाइना के साथ नहीं करना चाहिए।

प्राइवेट पार्ट या वेजाइनल एरिया महिलाओं के शरीर के सबसे सेंसेटिव हिस्सों में से एक है। इसलिए इसकी साफ-सफाई और देखभाल का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। छोटी सी भूल या थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर ही वजाइना में इचिंग, इन्फेक्शन आदि का खतरा बढ़ जाता है। ओवरऑल बॉडी की हाइजीन मेंटेन रखने के लिए भी वजाइना की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई फीमेल इस बात को ले कर काफी सजग भी रहती हैं और समय-समय पर वजाइना की केयर का भी ध्यान रखती हैं। हालांकि कई बार ज्यादा जानकारी ना होने के चलते वो अपने वजाइना के साथ कुछ ऐसे काम भी कर बैठती हैं, जो वेजाइनल इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में अपने सबसे सेंसेटिव बॉडी पार्ट की सही से देखभाल करने के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि कौन से काम हैं जिन्हें अवॉइड करना चाहिए।
खुशबूदार साबुन या परफ्यूम का इस्तेमाल करना
बॉडी की हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए वेजाइनल एरिया की हाइजीन को मेंटेन रखना जरूरी है। क्योंकि ठीक से साफ-सफाई ना करने की वजह से, वेजाइनल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि वजाइना की सफाई के लिए कभी भी खुशबूदार साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही दुर्गंध को भगाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए। इनमें मौजूद हार्ष केमिकल, वजाइना से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने की वजह से कई तरह के इश्यूज क्रिएट कर सकते हैं।
वेजाइनल एरिया पर ब्लीच का इस्तेमाल करना
वेजाइनल एरिया या प्राइवेट पार्ट शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले थोड़ा डार्क होता है। ऐसे में कई बार महिलाएं यहां की डार्कनेस को कम करने के लिए ब्लीच आदि का इस्तेमाल कर लेती हैं। जबकि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है। दरअसल वेजाइनल एरिया बहुत ही नाजुक पार्ट होता है जबकि ब्लीच को बनाने के लिए इसमें स्ट्रांग केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना
कई लेडिज की आदत होती है कि वो बॉडी के अन्य पार्ट की तरह ही वेजाइनल एरिया पर भी मॉइश्चराइजर अप्लाई लेती हैं। अगर आपकी भी यह आदत है तो आज ही इसे बदल डालें। वेजाइनल एरिया शरीर के अन्य पार्ट से बहुत ही अलग होता है। यहां पर हमेशा नमी बनी रहती है इसलिए इस पार्ट पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने इन्फेक्शन हो सकता है।
ना करें वैक्सिंग या स्टीमिंग
आजकल बॉडी के अन्य पार्ट की तरह ही वेजाइनल एरिया को भी स्पा देने का चलन बढ़ गया है। स्पा सेंटर में हाथ, पैरों के अलावा वेजाइनल एरिया की भी वैक्सीन और स्टीमिंग होने लगी है। लेकिन बता दें ये नए ट्रेंड्स वेजाइनल हेल्थ के लिए सही नहीं हैं। दरअसल वजाइना के आसपास की स्किन काफी सेंसिटिव होती है और इसमें नमी पाई जाती है। ऐसे में इस एरिया में स्टीमिंग करने से नेचुरल बैक्टीरिया डिस्ट्रॉय होते हैं और त्वचा में जलन होने लगती है। इसके अलावा स्टीम की वजह से हार्मोनल डिसबैलेंस भी हो सकता है।
प्यूबिक हेयर रिमूव करना
ज्यादातर लेडिज प्यूबिक हेयर को रिमूव कर के ही रखती हैं और उन्हें लगता है कि यह हाइजीन का ही एक पार्ट है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्यूबिक हेयर को पूरी तरह से रिमूव करना वेजाइनल हेल्थ के लिए सही नहीं है। दरअसल प्यूबिक हेयर हवा में मौजूद डस्ट और कीटाणु से स्किन को बचा कर रखते हैं। इसके अलावा प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वैक्स या हेयर रिमूवर क्रीम भी वेजाइना को नुकसान पहुंचाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।