बाथरूम में टाइल्स लगवाते समय कभी ना करें ये गलती, हमेशा गंदी दिखेंगी दीवारें
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की दीवारों और फ्लोर को साफ करके थक चुकी हैं लेकिन ये फिर जल्दी से गंदी हो जाती है। तो जान लें कौन से कलर की टाइल्स बाथरूम की दीवारों और फ्लोर पर लगवाना चाहिए। जिससे जल्दी सफाई की ना पड़े जरूरत।

बाथरूम की सफाई तो सभी करते हैं लेकिन कुछ घरों के वाशरूम हमेशा गंदे ही दिखते हैं। जिसका कारण है टाइल्स। दरअसल, टाइल्स की सफाई से ज्यादा उसका सेलेक्शन बाथरूम के गंदे होने के लिए जिम्मेदार होता है। तो अगर आप बाथरूम में रिनोवेशन करवाना चाहते हैं या फिर नये बाथरूम में टाइल्स लगवाने की सोच रहे हैं तो इस गलती को बिल्कुल मत करिएगा, नहीं तो लाख सफाई के बाद भी टाइल्स वाली दीवारें और फ्लोर गंदे ही दिखेंगे।
डार्क कलर दीवारों पर लगवाना
जब भी बाथरूम के लिए टाइल्स खरीदने जाते हैं तो आधे से ज्यादा लोग डार्क कलर के टाइल्स को फ्लोर और नीचे की दीवार के लिए पसंद करते हैं। लोगों को लगता है कि डार्क कलर के फ्लोर और नीचे की दीवार पर टाइल्स लगवाने से वो गंदे कम होंगे। जबकि ऐसा नही हैं।
डार्क कलर की टाइल्स क्यों जल्दी गंदी दिखती है?
दरअसल, डार्क कलर के फ्लोर टाइल्स या नीचे की दीवारों पर लगी टाइल्स पर पानी के छींटे की वजह से सफेदी जम जाती है। जो ज्यादातर हार्ड वाटर स्टेन होते हैं। जब इन सफेदी को छुड़ाने के लिए इस पर केमिकल यूज किया जाता है तो टाइल्स का कलर फीका पड़ने लगता है या उतनी जगह सफेद धब्बा छोड़ देता है जो समय के साथ गंदगी की वजह से पीला दिखने लगता है। इसलिए डार्क कलर की टाइल्स को बाथरूम के निचले हिस्से की दीवार और फ्लोर पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।
कौन से कलर के टाइल्स को दीवारों पर लगवाएं?
हमेशा लाइट कलर के टाइल्स को फ्लोर और निचले हिस्से की दीवारों पर लगाएं। टाइल्स बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं। जब इन टाइल्स पर लगी गंदगी को साफ किया जाता है तो हल्के रंग के टाइल्स चमकने लगते हैं। सबसे खास बात कि इन पर पानी के सफेद, पीले रंग के धब्बे दिखाई नहीं देते जब तक कि गाढ़े नहीं हो जाते। इसलिए आपका बाथरूम थोड़ी सी सफाई से ही ज्यादा चमकने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।