Chaitra Navratri 5th Day Wishes: ‘स्कंदमाता के कदम’…चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश chaitra navratri 2025 day 5 wishes maa skandamata pujan quotes messages in sanskrit and hindi navratri ki shubhkamnayen, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपchaitra navratri 2025 day 5 wishes maa skandamata pujan quotes messages in sanskrit and hindi navratri ki shubhkamnayen

Chaitra Navratri 5th Day Wishes: ‘स्कंदमाता के कदम’…चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

  • Chaitra Navratri Day 5 Wishes In Hindi: अगर आप चाहते हैं कि आपके परिजनों पर सदैव मां स्कंदमाता की कृपा बनी रहे तो उन्हें आज के दिन ये खूबसूरत टॉप 10 नवरात्रि मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
Chaitra Navratri 5th Day Wishes: ‘स्कंदमाता के कदम’…चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Chaitra Navratri Day 5 Wishes In Hindi: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नवरात्रि 2025 का पांचवां व्रत रखा जाता है। इस दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा होती है। मान्यता है कि मां स्कंदमाता की उपासना करने से व्यक्ति के संतान संबंधी कष्ट कम होते हैं और मां की कृपा से बुद्धि का विकास होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके परिजनों पर सदैव मां स्कंदमाता की कृपा बनी रहे तो उन्हें आज के दिन ये खूबसूरत नवरात्रि मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि पांचवें दिन की विशेज (Chaitra Navratri 2025 Day 5 Wishes)

1- या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

2-सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

जय मां स्कंदमाता

नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं

3-मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं

संतान पर कभी कोई संकट न आए

मुसीबत नियां आंखे चुराएं

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

4- ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:

जय माता दी

स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें

नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

5-माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार

जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार

ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार

तीन लोक में होती है माता की जयकार

नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं

6- स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,

सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,

मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,

नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई

7- दिव्य है मां की आंखों का नूर, संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली, मां स्कंदमाता आपके घर लाएं खुशहाली

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

8- रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने बुला लेंगे

मैया है वो दिल की भोली, श्रद्धा के फूल उन्हें चढ़ा देंगे।

जय मां स्कंदमाता

नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं

9- क्या है पापी क्या है घमंडी

मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं।

मिलता है चैन तेरे दर पर मैया,

झोली भरके सभी है जाते।

जय मां स्कंदमाता

नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।