नवरात्रि के तीसरे दिन अपनों को भेजें मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से भरे ये शुभकामना संदेश, देखें टॉप 10+ मैसेज Chaitra Navratri 2025 wishes for Third day devi Chandra Ghanta quotes sms whatsapp status in Hindi, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपChaitra Navratri 2025 wishes for Third day devi Chandra Ghanta quotes sms whatsapp status in Hindi

नवरात्रि के तीसरे दिन अपनों को भेजें मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से भरे ये शुभकामना संदेश, देखें टॉप 10+ मैसेज

Navratri Third day Wishes: नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। आप भी अपनों को मां के आशीर्वाद से भरे ये शुभकामना संदेश भेजकर उनके दिन को खास बना सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्रि के तीसरे दिन अपनों को भेजें मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से भरे ये शुभकामना संदेश, देखें टॉप 10+ मैसेज

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। नौ दिनों तक चलने वाला ये त्यौहार देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है। कल यानी एक अप्रैल को नवरात्रि का तीसरा दिन है और इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है। मां के चंद्रघंटा स्वरूप के मस्तक पर अर्ध चंद्रमा विराजमान है, इसलिए देवी का नाम चंद्रघंटा पड़ा। माता का यह स्वरूप बहुत अलौकिक और सौम्य है। कहते हैं जो भी सच्चे मन से मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा करता है, उसे मां अभयदान देती हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों को मां के आशीर्वाद से भरे ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

1)माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो,

कभी फूल चढ़ाते हैं झोलियां भर भर के तेरे दर से लाते हैं

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर बना रहे!

2) जय मां चंद्रघंटा सुख धाम, पूर्ण कीजो मेरे काम

चंद्र समान तू शीतल दाती, चंद्र तेज किरणों में समाती

क्रोध को शांत बनाने वाली, मीठे बोल सिखाने वाली

जय मां चंद्रघंटा!

3) नाम तेरा रटू महारानी

भक्त की रक्षा करो भवानी

शीश झुका कहे मन की बात

पूरी करो आस चंद्रिका माता!

4) ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,

जब भी दिया मां चंद्रघंटा ने दिल खोल कर दिया।

जय मां चंद्रघंटा, नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

5) क्रोध को शांत करने वाली

मीठे बोल सीखाने वाली

जय मां चंद्रघंटा कहलाने वाली

जय मां चंद्रघंटा, नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

6) चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,

क्योंकि मां ने मेरी मुझे अपना माना हैं।

जय मां चंद्रघंटा, नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

7) मां चंद्रघंटा आपके जीवन के

सभी कष्टों को हर लें

मां सदैव आपकी आसुरी

शक्तियों से रक्षा करें

जय मां चंद्रघंटा!

8) सर्व मंगल मांगल्ये

शिवे सर्वार्थ साधिके

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

9) पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता.

प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता..

मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर बना रहे!

10)माता का जब पर्व है आता,

ढेरों खुशियां साथ है लाता,

इस बार मां आपको वो सब कुछ दे

जो कुछ आपका दिल है चाहता

जय मां चंद्रघंटा!

11) मां करती सबका उद्धार है

मां करती सबकी बेड़ा पार है

माँ करती सबका उद्धार है

माँ सबके कष्टों को हरती है

जय मां चंद्रघंटा!

नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।