चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के साथ मां दुर्गा के आगमन के आशीर्वाद वाले मैसेज, अपनों को भेजें
Happy Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पावन मौके पर अपनों और अपने रिश्तेदारों को भेज दें मां दुर्गा के कृपा से भरे इन मैसेज को। जिसे पढ़कर हर किसी का मन भक्ति की भावना से भर उठेगा। साथ ही मन को मिलेगी असीम शांति। तो देर ना करें और बोलें हैप्पी नवरात्रि।

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च से हो रहा है। इस पावन मौके पर अपनों,दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दें मां दुर्गा के आशीर्वाद से भरी इन शायरियों को। जिसे पढ़कर ही मन पुलकित और आनंदित हो जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा-अर्चना होती है। ये मां नौ दुर्गा स्त्री के भी अलग-अलग स्वरुपों को दिखाती हैं। जिसमे बाल रूप से लेकर एक मां और जगत जननी पालनहार का स्वरुप भी शामिल है। मां के हर रुप की कृपा सब पर बनी रहे इस कामना के साथ भेज दें ये सुंदर शायरियां।
1) जगत पालनहार है मां मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2025
2) ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
3) मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
4) सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
5) हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
6) मां दुर्गा आएं आपके द्वार
कुमकुम भरे कदमों से
सुख-संपत्ति के साथ मिले,
आप सभी को खुशियां अपार
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2025
7) नव दीप जले, नव फूल खिले
नित नई बहार मिले
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले।
Happy Chaitra Navratri 2025
8) माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
जय माता दी।
Happy Chaitra Navratri 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।