अप्रैल में मिल रहे हैं दो लॉन्ग वीकेंड, छुट्टी का मजा लेने के लिए अच्छी रहेंगी ये 5 जगह
- लॉन्ग वीकेंड आते ही घुमक्कड़ लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। अप्रैल के महीने में दो लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं ऐसे में अगर आप छुट्टी का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो कुछ जगहों पर घूमने की प्लानिंग करें। देखिए, अप्रैल महीने में घूमने की बेस्ट जगह।

रोजाना एक जैसी लाइफ से हर कोई बोर हो जाता है। ऐसे में लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खुद के लिए समय निकालना काफी जरूरी है। खुद के साथ समय बिताने का सबसे अच्छा तरीका ट्रैवलिंग है। अगर आप घूमने फिरने जाना चाहते हैं लेकिन ऑफिस में छुट्टी मांगने से झिझकते हैं तो अप्रैल में दो लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं। जब आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां हम कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अप्रैल में घूमने के लिए जा सकते हैं।
1) लैंसडाउन, उत्तराखंड
लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में दिल्ली से करीब 250 किमी की दूरी पर है। ये एक छोटा पहाड़ी शहर है, जहां शांति में समय बिताया जा सकता है। ओक और देवदार के जंगल से भरा यह हिल स्टेशन पक्षी देखने वालों, कैजुअल हाइकर्स के लिए बेस्ट है। रिलेक्स करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।
2) मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी उत्तराखंड के देहरादून जिले में दिल्ली से 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है, समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन पर साल भर ठंडक रहती है और यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है।
3) कसोल, हिमाचल प्रदेश
कसोल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है जो पार्वती नदी के किनारे पर है। इस जगह को 'भारत के एम्स्टर्डम' के नाम से जाना जाता है। ये ट्रेकर्स, बैकपैकर्स और नेचर लवर के बीच एक फेमस जगह है। बर्फ से ढके पहाड़ों, देवदार के पेड़ों और सुंदर नदी के पास आराम से बैठकर शांति में समय बिता सकते हैं। ये देश की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
4) जिभी, तीर्थन वैली
हरे-भरे जंगलों के बीच पहाड़ों से घिरा ये मनमोहक गांव जिभी आराम करने के लिए एकदम सही जगह है। घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को देखने लायक बनाते हैं।
5) चंबा, हिमाचल प्रदेश
चंबा उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है जो हिमालय के पहाड़ों के बीच देवदार और चीड़ के पेड़ों के सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है। प्रकृति में सुकून पाने के लिए ये एक अच्छी जगह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।