माता दुर्गा के फेमस प्राचीन मंदिर में से एक है शक्तिपीठ ज्वाला जी, जानिए चैत्र नवरात्रि में यहां कैसे पहुंचे
- भारत में देवी-देवताओं के अलग-अलग मंदिर है। हर मंदिर का अपना एक इतिहास है। हिमाचल प्रदेश की कालीधार पहाड़ी के पास ज्वाला जी मंदिर है, ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। चैत्र नवरात्रि के समय आप भी यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। देखिए, मंदिर तक कैसे पहुंचे-

देवी के फेमस और पावन मंदिर देशभर में फैले हुए हैं। भक्त इन मंदिरों के दर्शन के लिए अकसर जाते रहते हैं। नवरात्रि के दौरान भी माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यहां हम हिमाचल के शक्तिपीठ ज्वाला जी मंदिर पहुंचने का तरीका बता रहा है। हिमाचल प्रदेश में स्थित मां ज्वाला जी मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिरों में से एक है।
कांगड़ा जिले में स्थित यह मंदिर देवी ज्वाला को समर्पित है, जो देवी दुर्गा का एक रूप हैं। इस मंदिर की प्राकृतिक अखंड ज्योति को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ये ज्योति चट्टान में दरारों से जलती है। इसे देवी का स्वरूप माना जाता है। इस मंदिर में हजारों भक्त आते हैं, खासकर नवरात्रि के दौरान इस दिव्य चमत्कार को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए कई लोग आते हैं। यहां जानिए इस मंदिर तक कैसे पहुंचे।
मां ज्वाला जी मंदिर तक कैसे पहुंचें
फ्लाइट
मां ज्वाला जी मंदिर पहुंचने के कई तरीके हैं। इस पवित्र स्थल तक पहुंचने के सबसे अच्छे तरीके में हवाई और ट्रेन मार्ग है। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप हवाई मार्ग से मंदिर पहुंचने के ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस मंदिर के सबसे पास हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा यानी कांगड़ा हवाई अड्डा है, जो मंदिर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है। हवाई अड्डे से आप मंदिर तक पहुंचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।
ट्रेन
इसके अलावा आप ट्रेन से भी जा सकते हैं। मां ज्वाला जी मंदिरर के सबसे पास रेलवे स्टेशन पठानकोट में है, जो मंदिर से लगभग 120 किलोमीटर दूर है। पठानकोट से आप ज्वाला जी तक पहुंचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।
सड़क मार्ग
मंदिर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर से आपको बसें और टैक्सियां आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा आप अपनी पर्सनल कार से भी इस मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।