father convict of raping minor daughter hang himself in jail बेटी से रेप करने पर 2 दिन पहले हुई उम्रकैद, हैवान पिता ने जेल में लगा ली फांसी; मौत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़father convict of raping minor daughter hang himself in jail

बेटी से रेप करने पर 2 दिन पहले हुई उम्रकैद, हैवान पिता ने जेल में लगा ली फांसी; मौत

मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 साल की नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में दोहरी उम्रकैद की सजा काट रहा था। प्रशासन ने जांच का आदेश दिये हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
बेटी से रेप करने पर 2 दिन पहले हुई उम्रकैद, हैवान पिता ने जेल में लगा ली फांसी; मौत

मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 साल की नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में दोहरी उम्रकैद की सजा काट रहा था। कैदी को दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था और मंगलवार शाम के समय उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन और पुलिस सक्रिय हो गए। इसके बाद पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

बता दें, कि यह कैदी अपनी ही 7 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था। जिसे कोर्ट ने दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी। तकरीबन 4 साल से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद पिता ने मंगलवार शाम लगभग 4 बजे के बाद जब बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया था, उसी दौरान उसने बैरक नंबर के पीछे जा कर अपने पाजामे उसी फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। जैसी ही इस घटना का पता जेल प्रशासन को चला, जेल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले की जांच भी की।

इधर घटना के बारे जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कैदी विगत 2021 से जेल ने बंद था। दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाकर दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आज कैदी ने शाम के वक्त बैरक के पीछे खुदा के लोवर के नाड़े से फांसी लगा ली। नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।