husband kill wife over delay in mutton cooking in mp khandwa crush head with stone MP में मटन बनाने में देरी पर हैवान बना पति, पत्नी पर लाठी से किए वार; बचने को भागी तो पत्थर से कुचला सिर, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़husband kill wife over delay in mutton cooking in mp khandwa crush head with stone

MP में मटन बनाने में देरी पर हैवान बना पति, पत्नी पर लाठी से किए वार; बचने को भागी तो पत्थर से कुचला सिर

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान हुए विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, खेत मे बने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे। पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाThu, 6 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
MP में मटन बनाने में देरी पर हैवान बना पति, पत्नी पर लाठी से किए वार; बचने को भागी तो पत्थर से कुचला सिर

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान हुए विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, खेत मे बने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे। पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी। जिसे बनने में देरी हुई तो, पति को गुस्सा आ गया और वह पत्नी को गालियां देने लगा। इसपर पत्नी ने नाराजगी जताई। पत्नी को विरोध करता देख, गुस्साए पति ने उसे पहले लाठी से पीटा, जब वह जान बचाने बाहर जाने लगी तो पत्थर उठाकर बेरहमी से सिर कुचल दिया। यही नहीं, पत्नी को मारने के बाद हत्यारा पति रातभर पत्नी के पास ही सोया रहा।

सुबह हत्यारा पति उठा और खून से सने कपड़ों में ही, पास में काम रह रहे अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा। उसने उन्हें पत्नी चंपा बाई की हत्या करने की बात बताई। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची। और फिलहाल हत्यारे पति नागेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। इधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि, जावर थाना के भकराड़ा गांव में रहने वाले नागेंद्र तोमर द्वारा 35 वर्षीय पत्नी चंपा बाई की हत्या करने की जानकारी मिली थी। जिस पर जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी नागेंद्र को हिरासत में ले लिया है। उसके घर के अंदर पत्नी चंपा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी पति ने ही लोहे के पाइप, लकड़ी और पत्थर से अपनी पत्नी चंपा के सिर, मुंह और कमर में वार किए थे। खून अधिक बहने के चलते चंपा की मौत हो गयी।

लोहे के पाइप, लाठी और ईंट-पत्थरों से की हत्या

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि, नागेंद्र खेत में मकान बनाकर रह रहा था। उसके दोनों बच्चे नाना-नानी के घर भकराड़ा गांव में रह रहे हैं। नागेंद्र और चंपा मटन बनाकर घर मे ही पार्टी कर रहे थे। लेकिन जब मटन पकने में देर हो गई, तो नागेंद्र से भूख बर्दाश्त नहीं हुई। उसने पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया। ये बात चंपा को अच्छी नहीं लगी। उसने विरोध किया। पत्नी का विरोध देख नागेंद्र को इस कदर गुस्सा आया कि उसने पहले लोहे के पाइप, फिर लाठी और ईंट-पत्थरों से उसपर कई वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई।

घर मे मिले खून के कई निशान

इधर नागेंद्र के घर में दीवार और फर्श पर खून के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंपा ने नागेंद्र से बचने का काफी प्रयास किया होगा। यही नहीं, जब चंपा जान बचाने के लिए घर से भाग रही होगी, तब नागेंद्र ने उसके पैर तोड़ दिए। फिर जब वह रेंगकर जाने लगी, तो पत्थर मार-मारकर उसका सिर भी कुचल दिया और कमर तोड़ दी। उधर घटना के बाद चंपा के परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर हंगामा किया। उन्होंने नागेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिन्हें सीएसपी ने समझाइश देकर शांत कराया।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।