MP का 9वां, भारत का 58वां टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क; CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ
- इसका शुभारंभ और लोकार्पण राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया है। इस अवसर पर सीएम ने टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को उसके नए आवास में छोड़ा।

मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क को भारत के 58वें टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल गया है। इसके साथ ही यह मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। इसका शुभारंभ और लोकार्पण राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया है। इस अवसर पर सीएम ने टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को उसके नए आवास में छोड़ा।
भारत का 58 वां और एमपी का 9वां टाइगर रिजर्व
सीएम ने कहा कि यहां बाघ पुर्नस्थापन का एक बड़ा प्रयोग हुआ है। अतीत के काल में 12-15 टाइगर छोड़े गए थे, लेकिन वो लुप्त हो गए। मगर अब एक बार फिर भारत सरकार के सभी मापदंडों के अनुसार इसे मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनाया गया है। इसके साथ ही यह भारत का 58वां टाइगर रिजर्व भी बन गया है। मोहन यादव ने बताया कि इस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता अभ्यारण्य की शुरूआत की थी।
बाघिन को उसके नए आवास में छोड़ा गया
मोहन यादव ने बताया कि प्रकृति की गोद में बसे शिवपुरी की 'जंगल बुक' में आज एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। माधवराव सिंधिया की जयंती पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में 'माधव टाइगर रिजर्व' के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर एक बाघिन को उसके 'नये आवास' में छोड़ा गया।
चंबल में जीव-जंतुओं की बढ़ती विविधता
चंबल की धरती पर दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा बढ़ रहा है। इसकी खूबसूरत वादियां पक्षियों के कलरव से गूंजती है। चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन; जंगल में चीते, बाघ और तेंदुए चंबल के आंगन को और भी अप्रतिम बना रहे हैं। चंबल का जैव विविधता से भरपूर संसार दुनिया के लिए मध्यप्रदेश में पर्यटन के दरवाजे खोल रहा है।
खबर में पीटीआई का इनपुट भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।